{“_id”:”676c1d498e39b2611e089940″,”slug”:”kanpur-11-lakh-stolen-by-breaking-into-a-farmer-s-house-2024-12-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: किसान के घर में सेंध लगाकर 11 लाख की चोरी, ग्रामीणों ने एक चोर को दबोचा, जमकर पीटा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : Amar Ujala
विस्तार
बिधनू थानाक्षेत्र के बांबी पुरवा गांव में मंगलवार देर रात चोरों ने किसान के मकान में सेंध लगाकर नकदी-जेवर समेत करीब 11 लाख रुपये का माल पार कर दिया। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से भाग रहे एक चोर को पकड़कर पीटने के बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
Trending Videos
बांबीपुरवा गांव निवासी किसान इंद्रपाल यादव ने बताया कि मंगलवार रात वह घर के बाहर सो रहे थे। पत्नी प्रेमा, बेटा अनुराग, बहु रीना, बेटी रूबी मकान के आगे वाले हिस्से में सो रहे थे। देर रात मकान के पीछे की दीवार में सेंध लगाकर धर में घुसे चोर पांच बक्से उठा ले गए। मकान से करीब 400 मीटर दूर बक्सों के ताले तोड़कर एक लाख नकद और करीब दस लाख के जेवर चोरी कर ले गए। आहट मिलते ही परिजनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। ग्रामीणों के साथ मिलकर एक चोर को लालूपुर नहर पुल के पास पकड़ लिया और पीटने के बाद पुलिस को सूचना दी। पकड़े गए चोर ने अपना नाम धरी पुरवा निवासी पंकज राजपूत बताया।
चोर को हिरासत में लेने से पुलिस ने किया मना
ग्रामीणों के मुताबिक पुलिस ने पकड़े गए चोर को हिरासत में लेने से मना कर दिया। चर्चा है कि भीड़ ने चोर की जमकर पिटाई कर दी थी। पुलिस हिरासत में कोई अनहोनी न हो इसलिए पुलिस ने चोर को हिरासत में लेने से मना कर दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने पकड़े गए युवक के परिजनों को बुलाकर उसे उनके सुपुर्द कर दिया।