दीपावली और छठ पूजा के लिए रेलवे ने 14 और त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेनें कानपुर सेंट्रल स्टेशन और गोविंदपुरी से होकर गुजरेंगी। इसके अलावा दो ट्रेनों के फेरों में विस्तार किया गया है। यात्री इन विशेष ट्रेनों में गुरुवार से आरक्षण ले सकते हैं।

उत्तर-मध्य रेलवे प्रयागराज के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन नंबर- 05037 गोमतीनगर-पनवेल वाया पुणे 18 अक्तूबर से आठ दिसंबर तक हर शनिवार और 05038 पनवेल-गोमतीनगर वाया नासिक रोड 19 अक्तूबर से नौ नवंबर तक हर रविवार को चलेगी। यह गोमतीनगर से सुबह 05:25 बजे प्रस्थान कर 8:25 बजे कानपुर सेंट्रल आएगी। यहां पांच मिनट ठहराव के बाद 08:30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन रविवार को रात 02:05 बजे पनवेल (महाराष्ट्र) पहुंचेगी। इसकी रिवर्स 05038 रविवार को दोपहर 02:55 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सोमवार को शाम 06:30 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी। यहां से 06:40 बजे रवाना होकर रात नौ बजे गोमती नगर पहुंचेगी। ट्रेन नंबर- 05541 दरभंगा-यशवंतपुर (बंगलूरू) 20 अक्तूबर से 17 नवंबर तक हर सोमवार को और 23 अक्तूबर से 20 नवंबर तक हर गुरुवार को 05542 यशवंतपुर से चलेगी। यह भी कानपुर सेंट्रल होकर जाएगी।

ट्रेन नंबर 04404 शकूरबस्ती से पटना तक 17, 18, 19, 22, 23, 24, 25 व 26 अक्तूबर और 04403 पटना से शकूरबस्ती तक 18, 19, 20, 23, 24, 25, 26 व 27 अक्तूबर को चलेगी। यह गोविंदपुरी होकर जाएगी। इसी तरह, अन्य त्योहार स्पेशल ट्रेनें भी चलाई गई हैं जो कानपुर होकर जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *