{“_id”:”68b88823f22477f31d095975″,”slug”:”kanpur-76-days-after-marriage-the-secret-of-death-of-the-newlyweds-was-buried-along-with-their-remains-2025-09-03″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: शादी के 76 दिन बाद नवदंपती के सुपुर्द ए खाक के साथ माैत का राज दफन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 03 Sep 2025 11:55 PM IST
नौबस्ता क्षेत्र में नवदंपती ने मौत को गले लगा लिया था। शादी के 76 दिन बाद नवदंपती की मौत का राज उनके सुपुर्द ए खाक के साथ दफन हो गया।
साजिद व सुफिया की फाइल फोटो – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नौबस्ता थानाक्षेत्र के बूढ़पुर मछरिया में मंगलवार को शादी के 76 दिन बाद नवदंपती साजिद और सूफिया की मौत का राज उनके सुपुर्द ए खाक के साथ दफन हो गया। बुधवार को दोनों का पोस्टमॉर्टम किया गया जिसमें हैंगिंग से मौत की पुष्टि हुई है। बाजार से लाैटने के बाद दोनों ने एक ही दुपट्टे से फंदा लगाकर जान दे दी थी।
Trending Videos
पोस्टमाॅर्टम हाउस में साजिद के पिता सईद अहमद ने रुंधे गले से कहा कि साजिद मेहनत कर परिवार चला रहा था। सूफिया भी बहुत खुशमिजाज स्वभाव की थी। शादी के बाद से दोनों मिलजुलकर रह रहे थे। बताया कि शाम चार बजे दोनों हंसते हुए बाजार से लौटे थे। फिर अचानक ऐसा क्या हुआ जिसके बाद दोनों ने इतना खौफनाक कदम उठा लिया। परिजनों ने किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है।