Kanpur: A middle-aged man's fingers were blown off in an explosion while making a bomb

अस्पताल में भर्ती शकील
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सचेंडी क्षेत्र में शुक्रवार शाम बम बनाते समय विस्फोट हो गया, जिसमें बिरारा गांव के 50 वर्षीय शकील गंभीर रूप से झुलस गए। उनके हाथों के पंजे भी क्षतिग्रस्त हो गए। उन्हें पहले कल्याणपुर के नर्सिंगहोम जहां से हालत गंभीर होने पर उर्सला में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उनके 80 प्रतिशत झुलसे होने से हालत नाजुक बताई है। घटनास्थल पर चार अन्य लोगों के होने की बात सामने आ रही है। बम बनाने की सामग्री, सुतली बम के टुकड़े, जला हुआ प्लास्टिक, मौरंग, गिट्टी और बारूद का मिश्रण मिला है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।



सचेंडी स्थित कब्रिस्तान के पास सुनसान खेत में शुक्रवार शाम लगभग पांच बजे तेज धमाका हुआ, जिसकी आवाज करीब एक किलोमीटर तक सुनाई दी। क्षेत्रवासी जैसे ही वहां पहुंचे तो उन्हें दो लोग झुलसे हुए तड़पते मिले, जबकि तीन अन्य भीड़ देखकर भाग निकले। घायलों से पूछताछ की, इस बीच एक युवक नजर बचाकर निकल गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *