Kanpur News: कफन में अपने लाल आरव का शव देख मां दिव्या और बहन मान्या चीख पड़ीं। बिलखती मां बोली अरे हम क्यों चले गए थे तुमको अकेले छोड़कर, इतना बड़ा कदम उठा लिया…लौट आओ। हम किसके सहारे जिएंगे।


Kanpur Aarav Suicide He searched Google 60-65 times to gather information about disease, symptoms and treatmen

आरव मिश्रा सुसाइड केस
– फोटो : amar ujala



विस्तार


कानपुर में इकलौते बेटे आरव मिश्रा की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम हाउस के बाद पिता व अन्य परिजन शव लेकर घर पहुंचे तो मां का रो-रोकर हाल बेहाल रहा। वहीं, पुलिस की जांच में पता चला है कि आरव ने अपनी बीमारी के बारे में 60-65 बार गूगल में सर्च किया। कोहना थाना प्रभारी विनय तिवारी ने बताया कि जांच में पता चला है कि छात्र आरव सीजोफ्रेनिया बीमारी से एक साल से परेशान था। इसके लिए परिजनों को बिना बताए वह लक्षण के अनुसार गूगल में बीमारी सर्च कर जानकारी जुटाता रहा। उन्होंने बताया कि एक साल से करीब उसने 60-65 बार गूगल में बीमारी को सर्च किया है। बताया कि मामले की और गहनता से जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *