न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय

Updated Thu, 02 Oct 2025 12:03 AM IST

Kanpur News: पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। चकेरी के मथुरापुर गांव में 22 सितंबर को बोरे में बंधा अधजला शव मिला था।


Kanpur: accused said, "My brother taunted me, so I, along with my mother and wife, killed my sister-in-law

पुलिस गिरफ्त में हत्यारोपी
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


अंतरजातीय शादी करने को लेकर छोटा भाई मानस पाल अक्सर ताने मारता था इसलिए मां मंजू देवी व अपनी पत्नी किरन के साथ मिलकर उसका गला दबाकर मार डाला। घर में ही उसके शव को जलाने का प्रयास किया लेकिन धुआं और दुर्गंध के कारण आग बुझानी पड़ी। शव को बोरे में बांधकर चकेरी के मथुरापुर गांव के बाहर फेंक दिया था। यह खुलासा मृतक के हत्यारोपी बड़े भाई प्रांजल ने पुलिस की पूछताछ में किया। पुलिस ने बुधवार को तीनाें को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया।

loader



मथुरापुर गांव में 22 सितंबर की सुबह बोरे में अज्ञात युवक का अधजला शव मिला था। बुधवार को डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने अपने कार्यालय में की गई प्रेसवार्ता के दौरान वारदात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि अधजले शव की पहचान के लिए सोशल मीडिया पर उसकी फोटो वायरल की। तस्वीर देखकर फतेहपुर के जलालपुर न्यूरी गांव के प्रधान ने पुलिस से संपर्क किया। प्रधान ने शव उसके गांव के रहने वाले रामचंद्र पाल के बेटे मानस का होने की आशंका जताई। पुलिस ने रामचंद्र से संपर्क किया जो उस वक्त मुंबई में नौकरी के सिलसिले में था। वहां से थाने पहुंचा और शव की शिनाख्त बेटे मानस के रूप में की।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *