अंतरजातीय शादी करने को लेकर छोटा भाई मानस पाल अक्सर ताने मारता था इसलिए मां मंजू देवी व अपनी पत्नी किरन के साथ मिलकर उसका गला दबाकर मार डाला। घर में ही उसके शव को जलाने का प्रयास किया लेकिन धुआं और दुर्गंध के कारण आग बुझानी पड़ी। शव को बोरे में बांधकर चकेरी के मथुरापुर गांव के बाहर फेंक दिया था। यह खुलासा मृतक के हत्यारोपी बड़े भाई प्रांजल ने पुलिस की पूछताछ में किया। पुलिस ने बुधवार को तीनाें को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया।
मथुरापुर गांव में 22 सितंबर की सुबह बोरे में अज्ञात युवक का अधजला शव मिला था। बुधवार को डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने अपने कार्यालय में की गई प्रेसवार्ता के दौरान वारदात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि अधजले शव की पहचान के लिए सोशल मीडिया पर उसकी फोटो वायरल की। तस्वीर देखकर फतेहपुर के जलालपुर न्यूरी गांव के प्रधान ने पुलिस से संपर्क किया। प्रधान ने शव उसके गांव के रहने वाले रामचंद्र पाल के बेटे मानस का होने की आशंका जताई। पुलिस ने रामचंद्र से संपर्क किया जो उस वक्त मुंबई में नौकरी के सिलसिले में था। वहां से थाने पहुंचा और शव की शिनाख्त बेटे मानस के रूप में की।