Kanpur: Advocate Dinu Upadhyay's associates Ravi and Deepak Jadoun's property confiscated

दीनू के करीबियों की संपत्ति कुर्क की गई
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सोनभद्र जेल में बंद अधिवक्ता दीनू उपाध्याय के दो करीबी रवि पांडेय और दीपक जादौन की संपत्ति को पुलिस ने रविवार को कुर्क कर लिया। इसके पहले पुलिस ने इनके घर पर कार्रवाई का नोटिस चस्पा किया था। दीपक अधिवक्ता भी है। रवि का घर नजीराबाद थानाक्षेत्र के भदौरिया चौराहे के पास है। यह गोंडा का हिस्ट्रीशीटर है और इस पर 12 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

loader

Trending Videos



दीपक जादौन नौबस्ता थाने के हिस्ट्रीशीटर है। इसका घर वाई ब्लॉक किदवई नगर इलाके में है। इनके खिलाफ मकान बिक्री में कमीशन के नाम पर लाखों रुपये की रंगदारी वसूलने के आरोप में सीसामऊ थाने में पीरोड गांधीनगर निवासी अभिषेक मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *