कानपुर में अधिवक्ता संदीप शुक्ला के खिलाफ दुष्कर्म के फर्जी मामले में एफआईआर कराने वाली युवती के सादे कागजों पर अंगूठे के निशान लगवाकर एफआईआर की साजिश रची गई। उसे बड़ी बहन की शादी के लिए रुपयों की जरूरत थी। आरोपियों ने 10 हजार रुपये देकर ब्याज के नाम पर चार-पांच सादे पन्नों पर हस्ताक्षर करा लिए। इनका इस्तेमाल कर कोर्ट के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज कराई गई। यह बात कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट में कही है।

करीब 250 पेज की चार्जशीट में अखिलेश दुबे, पप्पू स्मार्ट, गुड्डू गुप्ता और चकेरी की महिला का नाम शामिल है। पुलिस महिला और गुड्डू गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अखिलेश दुबे भाजपा नेता रवि सतीजा के मामले में पहले से जेल में है। संदीप शुक्ला ने पिछले महीने कोतवाली में अखिलेश दुबे, पप्पू स्मार्ट समेत 10 लोगों पर धमकी देने और दुष्कर्म के मामले को समाप्त करने के लिए रंगदारी मांगने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।