चकेरी थाना क्षेत्र में साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड में लगे वाउचर को कैश कराने का झांसा देकर एलनहाउस पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर से 2.94 लाख रुपये की साइबर ठगी कर ली। ठगों ने बैंककर्मी बनकर उन्हें फोन कॉल किया। एक लिंक भेजकर क्रेडिट कार्ड के खाते से रकम उड़ा दी। डीसीपी पूर्वी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज पुलिस ने जांच शुरू की है।
लालबंगला पोखरपुर निवासी नौशीन शादाब के अनुसार वह खलासी लाइन स्थित एलन हाउस पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर हैं। उन्होंने बताया कि 24 मार्च को मोबाइल फोन पर अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को एक्सिस बैंक का कर्मचारी बताया। कहा क्रेडिट कार्ड के वाउचर की सीमा समाप्त हो रही है। उसे कैश कराकर रकम बैंक खाते में ट्रांसफर करा लें। वाउचर को कैश कराने के लिए उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजा। लिंक को क्लिक करते ही कार्ड की पूरी डिटेल आ गई और फोन काट दिया गया।
एक माह बाद जब कार्ड का बिल आया तो 2.94 लाख रुपये ट्रांसफर होने की जानकारी हुई। बैंक में जाकर जानकारी की पता चला कि कार्ड के माध्यम से फ्लिपकार्ट पेमेंट्स बंगलुरू को रकम ट्रांसफर की गई है। आरोप है कि उन्होंने चकेरी थाने में शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता से शिकायत की। चकेरी इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर साइबर टीम की मदद ली जा रही है।