न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय

Updated Thu, 25 Sep 2025 11:46 PM IST

Kanpur News: अभिषेक थर्ड सेमेस्टर में छात्र था। विनायकपुर में किराए पर रहा था। पिता चकेरी में सूबेदार पद पर तैनात हैं।


Kanpur: An MBA student, who had just finished his exam at CSJM University, was hit by a train and died

मृतक अभिषेक की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में गुरुवार को एमबीए छात्र की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। वह थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा देकर लौट रहा था। उसके पिता चकेरी में सूबेदार पद पर तैनात हैं। उन्होंने देर रात आईडी कार्ड से बेटे के शव की पहचान की। छात्र विनायकपुर में किराए पर कमरा लेकर रहा रहा था।

loader

गोरखपुर निवासी सूबेदार यशवंत सिंह चकेरी में तैनात हैं। उनका छोटा बेटा अभिषेक (23) कानपुर विश्वविद्यालय से एमबीए की पढ़ाई कर रहा था। गुरुवार को यूनिवर्सिटी में 12:30 बजे से थर्ड सेमेस्टर का पेपर था। दोपहर 3:30 बजे पेपर छूटने के बाद वह कैंपस से विनायकपुर स्थित कमरे पर जा रहा था। करीब 3:45 बजे अवधपुरी के पास बने कट से वह रेलवे ट्रैक पार करने लगा, तभी ट्रेन की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रावतपुर और कल्याणपुर थाने की पुलिस काफी देर सीमा को लेकर उलझी रही। स्थित स्पष्ट होने पर जीआरपी ने कल्याणपुर थाने को शव सुपुर्द कर दिया। छात्र की जेब में यूनिवर्सिटी का आईडी कार्ड मिलने से उसकी पहचान हो सकी। यूनिवर्सिटी चौकी प्रभारी अनिल मालिक ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से बात की। इसके बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। एसीपी कल्याणपुर रंजीत कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों ने किसी तरह का आरोप नहीं लगाया है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *