Operation Sindoor Cup trophy: ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट कप मैच में सेना इलेवन ने जीता। मैन ऑफ द मैच अखिल कुमार (पुलिस कमिश्नर, कानपुर) बने।

विजेता टीम
– फोटो : अमर उजाला
{“_id”:”686231d8c9b4f97c9b071927″,”slug”:”kanpur-army-xi-won-the-operation-sindoor-cup-trophy-defeated-mp-xi-by-nine-wickets-2025-06-30″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: सेना इलेवन ने जीती ऑपरेशन सिंदूर कप की ट्रॉफी, सांसद इलेवन को नौ विकेट से हराया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

विजेता टीम
– फोटो : अमर उजाला
ग्रीनपार्क स्टेडियम में रविवार को भारी बारिश बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट कप मैच में सेना इलेवन ने सांसद इलेवन को नाै विकेट से हराकर कप अपने नाम किया। टीम की ओर से पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
सांसद रमेश अवस्थी की ओर से आयोजित ऑपरेशन सिंदूर कप के मैच में टाॅस जीतकर सांसद इलेवन ने बैटिंग करने का फैसला लिया। कुल 12 ओवर में आठ विकेट पर सांसद इलेवन ने 95 रनों का स्कोर खड़ा किया। सांसद इलेवन की ओर से मनोज तिवारी और बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा पारी की शुरूआत करने उतरे। दोनों ने 3.4 ओवर में 40 रनों की साझेदारी की।