Kanpur: ATM hacker kidnapped MR, then held him hostage and beat him

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क

विस्तार


एक दवा कंपनी के मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) ने गाली गलौच के विरोध पर एटीएम हैकरों पर अपहरण कर बंधक बनाकर पीटने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। चकेरी के अहिरवां के सदानंदनगर निवासी कमल कुमार तिवारी एक दवा कंपनी में एमआर हैं। कमल के अनुसार 22 दिसंबर की रात वह लाल बंगले से अपने घर जा रहे थे।

Trending Videos

इस दौरान काली बाड़ी के पास कार सवार नीरज ठाकुर, गोलू चंदेल, यश ठाकुर, अभिरल अवस्थी और आदित्य चौहान ने उन्हें रोका और गाली गलौज करने लगे। विरोध पर आरोपियों ने उन्हें जबरन कार में डालकर नीरज के चट्टे पर ले जाकर बंधक बनाकर पीटा। देर रात करीब एक बजे बचकर घर पहुंचे कमल ने पुलिस से शिकायत की। आरोप है कि आरोपी एटीएम हैकर हैं और लूट समेत अन्य वारदात भी कर चुके हैं। थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *