Kanpur: ATS reaches GSVM Medical College, scrutinizes Dr. Shaheen's appointment letter and records

कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के एल-29 आवास से कभी डॉ. शाहीन का नाम जुड़ा था, जो अब एटीएस की जांच के घेरे में है। मंगलवार सुबह लखनऊ एटीएस की टीम कानपुर मेडिकल कॉलेज पहुंची और रिकॉर्ड रूम से डॉ. शाहीन की नियुक्ति पत्र और अन्य अभिलेख खंगाले। एटीएस की कार्रवाई की सूचना मिलते ही कॉलेज प्रशासन में दिनभर हड़कंप मचा रहा।

जानकारी के मुताबिक, डॉ. शाहीन जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के फार्मा विभाग में प्रवक्ता के पद पर तैनात थीं। वर्ष 2013 से वे बिना किसी सूचना के लापता थीं। शासन ने लंबी गैरहाजिरी के बाद वर्ष 2021 में उन्हें बर्खास्त कर दिया था। कॉलेज के रिकॉर्ड में उनके पति का नाम जफर हयात दर्ज है। बताया जा रहा है कि 2015 में उन्होंने जफर से तलाक ले लिया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *