
{“_id”:”691367e323093ad8130499be”,”slug”:”kanpur-ats-reaches-gsvm-medical-college-scrutinizes-dr-shaheen-s-appointment-letter-and-records-2025-11-11″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज पहुंची ATS, डॉ. शाहीन के नियुक्ति पत्र और अभिलेख खंगाले”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

जानकारी के मुताबिक, डॉ. शाहीन जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के फार्मा विभाग में प्रवक्ता के पद पर तैनात थीं। वर्ष 2013 से वे बिना किसी सूचना के लापता थीं। शासन ने लंबी गैरहाजिरी के बाद वर्ष 2021 में उन्हें बर्खास्त कर दिया था। कॉलेज के रिकॉर्ड में उनके पति का नाम जफर हयात दर्ज है। बताया जा रहा है कि 2015 में उन्होंने जफर से तलाक ले लिया था।