
कानपुर में सड़क हादसा
– फोटो : अमर उजाला
{“_id”:”68978a6f24e3e22b8100fae6″,”slug”:”kanpur-bike-collided-with-divider-factory-worker-died-friend-injured-2025-08-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: बाइक डिवाइडर से भिड़ी, फैक्टरी कर्मी की मौत, दोस्त घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कानपुर में सड़क हादसा
– फोटो : अमर उजाला
पनकी के भौंती बाईपास के पास शनिवार को बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा भिड़ी। इसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। रवि कुमार (32), पत्नी माधुरी और तीन बच्चों के साथ दबौली वेस्ट नहर के किनारे रहता था। वह कानपुर देहात के गजनेर स्थित रोलिंग फैक्टरी में मजदूरी करता था। शनिवार को वह अपने घर से गजनेर निवासी साथी पुष्पेंद्र के साथ बाइक से जा रहा था। भौंती बाई पास के बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में रवि कुमार की मौत हो गई, पुष्पेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है।