{“_id”:”68355bb0b9c18d92d608822d”,”slug”:”kanpur-bike-lost-control-and-hit-the-divider-one-dead-one-injured-2025-05-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, एक की मौत, साथी घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Tue, 27 May 2025 12:01 PM IST
Kanpur News: चकेरी थानाक्षेत्र में बेकाबू बाइक हादसे का शिकार हो गई। घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया।
इसी बाइक से हुआ हादसा – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चकेरी थानाक्षेत्र के हरजिंदर नगर फ्लाईओवर पर मंगलवार सुबह तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी घायल हो गया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
Trending Videos
यशोदा नगर के अशोक नगर निवासी शुभम शर्मा (18) मंगलवार सुबह श्याम नगर निवासी अपने दोस्त हिमांशु कुशवाहा के साथ बाइक से जाजमऊ की तरफ जा रहे थे। उनके साथ दूसरी बाइक पर दो और साथी नौबस्ता निवासी विशाल और हिमांशु गुप्ता थे। बताया गया कि विशाल और हिमांशु जाजमऊ के गंगापार निकल गए थे। शुभम और हिमांशु वापस घर की लौट रहे थे। इसी दौरान हरजिंदर नगर फ्लाईओवर पर बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में शुभम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हिमांशु घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देने के बाद घायल को इलाज के लिए कांशीराम अस्पताल भेजा। जहां से हालत गंभीर देख उसे हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्रवाई की जा रही है।