{“_id”:”67ee2b4cb06430974a0e9359″,”slug”:”kanpur-bjp-leader-dies-during-treatment-2025-04-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: इलाज के दौरान भाजपा नेत्री की मौत, गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगा परिजनों ने काटा हंगामा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 03 Apr 2025 12:01 PM IST
Kanpur News: इलाज के दौरान भाजपा नेत्री ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है।
भाजपा नेत्री की फाइल फोटो – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कल्याणपुर में एक निजी अस्पताल में भर्ती महिला भाजपा नेता की मंगलवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया। कल्याणपुर के आवास विकास निवासी सुनीता शुक्ला की अचानक तबीयत खराब हो गई। घबराहट के साथ ही पैर सुन्न हो गया।
Trending Videos
परिजन उन्हें आनन-फानन पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। देर रात इंजेक्शन लगने के बाद मां की मौत हो गई। सुनीता महिला मोर्चा की पूर्व जिलामंत्री रह चुकी हैं। सुनीता की मौत की सूचना पर वहां मौजूद उनके बेटे कृष व बेटियां रिचा, तृप्ति और नैंसी ने हंगामा शुरू कर दिया। आरोप है कि नाराज अस्पताल के कर्मचारियों ने तृप्ति की पिटाई कर दी। उनके सिर में गंभीर चोटें आई। हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया। पनकी रोड चौकी इंचार्ज सूर्य प्रकाश दुबे ने रात में परिजनों से मुलाकात की। बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।