कानपुर में बिसातखाना में धमाके के बाद गुरुवार सुबह से पुलिस अलर्ट रही। एसीपी कलक्टरगंज आशुतोष सिंह ने क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस के साथ घटनास्थल के आसपास के पूरे क्षेत्र के साथ मेस्टन रोड बीच वाला मंदिर से लेकर मूलगंज थाने तक लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले।

loader

इनमें से टीम को कई खराब और बंद मिले जिस पर दुकानदारों को फटकार लगाई गई। इस दाैरान करीब 300 से ज्यादा कैमरों को खंगाला गया। पुलिस का मानना है कि क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए फिलहाल किसी प्रकार का कुछ संदेहास्पद नहीं मिला है।




kanpur blast ACP scans over 300 CCTV footage reprimands shops for not working

kanpur blast
– फोटो : amar ujala


तहसील की टीम ने घटनास्थल पर घायलों की तैयार की रिपोर्ट

जिला प्रशासन के निर्देेश पर तहसील से लेखपालों की टीम गुरुवार शाम 4:30 बजे बिसातखाना घटनास्थल पहुंची। टीम ने क्षेत्रीय लोगों से घायलों का नाम, पता, उसका व्यवसाय और आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी जुटाई। लेखपाल की टीम ने एसडीएम सदर को व्हाटएसप पर रिपोर्ट भेजी है।


kanpur blast ACP scans over 300 CCTV footage reprimands shops for not working

kanpur blast
– फोटो : amar ujala


लेखपाल का कहना था कि घायलों का आधार कार्ड चाहिए

यह रिपोर्ट जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह को भेजी जाएगी। लेखपाल का कहना था कि घायलों का आधार कार्ड चाहिए। इस पर लोगों ने बताया कि उर्सला में भर्ती घायलों के तीमारदारों से संपर्क कर लें। इसके बाद टीम वहां से टीम उर्सला के लिए रवाना हो गई।


kanpur blast ACP scans over 300 CCTV footage reprimands shops for not working

kanpur blast
– फोटो : amar ujala


बाहरी व्यापारी आए और शटर पर ताला लटका देख लौट गए

मूलगंज के बिसातखाना मिश्री बाजार में तकरीबन 70-80 दुकानें कॉस्मेटिक, प्लास्टिक के फूल, खिलौना, होजरी, पटाखे, सजावट का सामान की है। तंग गलियों में करोड़ों का कारोबार होता है। दीपावाली की खरीदारी के लिए भीषण धमाके के बाद गुरुवार को कई जिलों के व्यापारी बिसातखाना पहुंचे। वहां चारों ओर अधिकारी, पुलिस और मीडिया का जमघट देख भौंचक्का रह गए। दुकानों के शटरों पर लटकते ताले देख व्यापारी दूसरे बाजार चले गए।


kanpur blast ACP scans over 300 CCTV footage reprimands shops for not working

kanpur blast
– फोटो : amar ujala


कोतवाली और मूलगंज में लगा रहा जमावड़ा

पुलिस ने करीब 12 से ज्यादा संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया। इसमें कुछ लोगों को मूलगंज तो कुछ लोगों को कोतवाली ले जाया गया। कुछ तमाशबीन भी इसी चक्कर में फंस गए। उनके पकड़े जाने पर बुधवार देर रात से गुरुवार रात तक थानों में परिजनों, रिश्तेदारों व दोस्तों का जमावड़ा देखने को मिला।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *