Kanpur: Boyfriend along with his friend misdeed with his girlfriend

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


कानपुर में पनकी थाना क्षेत्र में प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी ही प्रेमिका को बहाने से फ्लैट में बुलाकर दुष्कर्म किया। विरोध करने पर युवती को हत्या की धमकी देते हुए भगा दिया। युवती की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। कल्याणपुर के आवास विकास तीन के महाबलीपुरम में युवती किराये के मकान में रहती है।

युवती ने बताया कि वह एमएनसी कंपनी में नौकरी करती है। इसी कंपनी में काम करने वाले युवक से उसकी दोस्ती हुई। युवक ने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। मामले की जानकारी होने पर युवक के घर वालों ने फोन पर जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया।

आरोप है कि इस दौरान प्रेमी ने बातचीत के लिए मिलने की बात अपने दोस्त के जरिये शताब्दीनगर स्थित उसके फ्लैट पर बुलाया। वहां युवक व उसके दोस्त ने सामूहिक दुष्कर्म किया और धमकी देकर भगा दिया। डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म का मामला है। जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। थाना प्रभारी युवती को साथ लेकर घटना स्थल की जांच करने पहुंची।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *