लखीमपुरखीरी में हुए 50 करोड़ रुपये के गबन के मामले में लखनऊ की आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडब्ल्यू) की टीम ने मंगलवार को चकेरी के हरजेंदरनगर से दो भाइयों रवि देवल और मनीष देवल को गिरफ्तार किया है। टीम दोनों को लेकर लखनऊ मुख्यालय चली गई है। चकेरी पुलिस ने दोनाें की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

पुलिस के मुताबिक, रवि देवल और मनीष देवल ने लखीमपुरखीरी खीरी में 2018 में इंफोकेयर इनफ्रंटल, इंफोकेर एग्रो इंडिया लिमिटेड, आईसीसीएफ, इंफोकेयर एग्रीकल्चर मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड की शाखा खोलकर विभिन्न योजनाओं में अधिक ब्याज देने का लालच देकर एफडी, आरडी कराई। निवेशकों ने 50 करोड़ से अधिक की धनराशि जमा की। फिर कंपनी रुपये लेकर भाग गई।