Kanpur: Carcasses and remains of cattle found in a plot,

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


कानपुर में कर्नलगंज थानाक्षेत्र के सीसामऊ में बंद पड़े स्लाटर हाउस के पास एक खाली प्लाॅट में शनिवार को कई मवेशियों के शव व उनके अवशेष मिले। सूचना पर पहुंचे कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे बजरंगदल के महानगर प्रमुख कृष्णा तिवारी ने गोकशी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। नगर निगम की टीम संग मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें शांत कराया। साथ ही अज्ञात के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया कि खाली प्लॉट में 15 मवेशियों के शव व अवशेष मिलने की सूचना मिली थी। इसके बाद कर्नलगंज, कोहना और ग्वालटोली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार की जांच में सामने आया है कि यहां गाय, भैंस, घोड़ा, गधा, समेत अन्य मृत मवेशियों को नाले के किनारे डंप किया गया है। बकरीद में कुर्बानी के दौरान निकले अवशेष भी यहां जमा थे। मृत मवेशियों को डंप करने के लिए पनकी में एटूजेड प्लांट के पास जगह बनी है, तो फिर यहां कैसे फेंका गया है, कहीं मृत मवेशियों को यहां अवैध रूप से काटा तो नहीं जा रहा इन तथ्यों पर जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *