
बरहन में मेमू के चालक का स्वागत करते भाजपाई
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के कानपुर सेंट्रल से अलीगढ़ जंक्शन के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन का मंगलवार को पहली बार आगरा के बरहन स्टेशन पर ठहराव हुआ। कानपुर से चलकर अलीगढ़ जाते समय ट्रेन का स्टापेज हुआ तो ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया।
मेमू ट्रेन मंगलवार को बरहन जंक्शन पर सुबह करीब 11.12 बजे पहुंची और दो मिनट ठहराव के बाद अलीगढ़ के लिए रवाना हो गई। ट्रेन के पहली बार बरहन जंक्शन पर रुकने पर भाजपा कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीणों ने ट्रेन के ड्राइवर पवन कुमार और असिस्टेंट ड्राइवर रोशन लाल का माला और पगड़ी बांध पहनाकर स्वागत किया।
यह ट्रेन कानपुर से इटावा शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, टूंडला, बरहन, हाथरस जंक्शन के रास्ते अलीगढ़ जंक्शन दोपहर करीब 12.40 बजे पहुंचेगी। एक घंटे के विश्राम के बाद अलीगढ़ से पुनः कानपुर के लिए रवाना होगी। बरहन जंक्शन पर दोपहर 14.45 बजे पहुंचेगी। दो मिनट के स्टॉपेज के बाद पुनः रवाना होगी।
पहले दिन बरहन से हाथरस को 40 व अलीगढ़ को 35 सवारियों ने टिकट खरीदे। शाम को बरहन से कानपुर के लिए दो, फिरोजाबाद के लिए दो और टूंडला के लिये दो सवारियों ने टिकट खरीदे। इस दौरान भाजपा नेता वीरेंद्र कुमार जैन, ग्राम प्रधान बरहन भूदेव, सुभाष चंद्र गौतम, प्रवीण गौतम, जुगेंद्र बघेल, हरवीर बघेल आदि मौजूद थे।