साहब मुझे सांस लेने में दिक्कत होती है, शुगर के साथ कई और बीमारियां हैं लेकिन सोनभद्र जेल में मेरा इलाज नहीं हो रहा। किसी विशेषज्ञ चिकित्सक से मेरा इलाज कराने का आदेश दे दीजिए। यह गुहार सोनभद्र जेल से कानपुर लाए गए अधिवक्ता धीरज उपाध्याय उर्फ दीनू ने सीजेएम कोर्ट में लगाई।
Trending Videos
सीजेएम सूरज मिश्रा ने कानपुर व सोनभद्र के डीएम और सोनभद्र के जेल अधीक्षक को दीनू का इलाज कराने और जेल के डॉक्टर की सलाह पर विशेषज्ञ से इलाज का इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अपहरण व डकैती के एक मुकदमे में भी दीनू की न्यायिक हिरासत मंजूर कर ली गई है। नवीन मार्केट स्थित कमाल फुटवियर के मालिक केशवनगर निवासी राकेश अरोड़ा ने 15 जून को कोतवाली में धीरज दुबे उर्फ ट्विंकल, नीरज दुबे उर्फ सोनू पंडित और 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें कहा था कि दीनू उपाध्याय गैंग के सदस्यों ने उसकी दुकान में डकैती डाली।
उसका अपहरण कर ले गए और दस लाख रुपये रंगदारी मांगी। इसी मुकदमे में विवेचना के दौरान दीनू, उसके भतीजे मनु और सत्येंद्र त्रिवेदी का नाम भी सामने आया था। जिस पर विवेचक ने सत्येंद्र और मनु के बाद दीनू की न्यायिक हिरासत मंजूर करने के लिए भी कोर्ट में अर्जी दी थी। इसी अर्जी पर दीनू को सोनभद्र जेल से तलब किया गया था। कोर्ट पहुंचे दीनू की ओर से अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित ने उसकी बीमारियों का हवाला देते हुए एक अर्जी कोर्ट में दी। इस पर कोर्ट ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति और सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासनिक आधार पर दीनू को कानपुर से सोनभद्र जेल स्थानांतरित किया गया है, इसलिए दीनू के इलाज की जिम्मेदारी कानपुर और सोनभद्र दोनों जिलों के जिला प्रशासन के अलावा सोनभद्र जेल अधीक्षक की है। कोर्ट ने जेल में दीनू का इलाज कराने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि अगर जेल चिकित्सक दीनू के इलाज के लिए किसी उच्च चिकित्सीय संस्थान या विशेषज्ञ चिकित्सक से सलाह की जरूरत बताते हैं तो उसकी भी व्यवस्था की जाए।