
मृतक मोहम्मद रशीद की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
{“_id”:”68b48d987d47496e15012c2f”,”slug”:”kanpur-contractor-going-to-get-daughter-s-books-crushed-by-speeding-truck-2025-08-31″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: बेटी की किताबें लेने जा रहे ठेकेदार को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मृतक मोहम्मद रशीद की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
नौबस्ता थानाक्षेत्र के बंबा के पास रविवार सुबह बेटी की किताबें लेने जा रहे बाइक सवार ठेकेदार को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। पुलिस ने उसे हैलट भेजा जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। बिधनू के रमईपुर निवासी मो. रशीद (45) पेशे से लकड़ी के ठेकेदार थे। भतीजे शोएब ने बताया कि रविवार सुबह चाचा बेटी समीरा की कॉपी-किताबें लेने नौबस्ता जा रहे थे। बंबा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी और सड़क पर गिरने के दाैरान टायर के नीचे आकर लहूलुहान हो गए थे। नौबस्ता इंस्पेक्टर शरद तिलारा ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है। परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।