{“_id”:”679a70cc042ff4c7e704a874″,”slug”:”kanpur-crowd-gathered-at-jhankarkati-to-go-to-maha-kumbh-bus-crushed-tailor-death-2025-01-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: महाकुंभ जाने के लिए झकरकटी पर जुटी भीड़, बस ने टेलर को कुचला, मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
महाकुंभ के लिए जाने वालों की भीड़ के चलते झकरकटी बस अड्डे पर हुई अफरा-तफरी जानलेवा साबित हुई। गुप्तार घाट पर पिता की अस्थियां विसर्जित कर मंगलवार देर रात गोंडा जाने के लिए बस अड्डे पहुंचे टेलर को बस ने कुचल दिया। हादसे में युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक परिजनों को दी और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
Trending Videos
मूलरूप से गोंडा के परसपुर के मौरनगर निवासी रामसूरत (45) टेलरिंग का काम करता था। परिवार में पत्नी रीना और पांच बच्चे हैं। चचेरे भाई फूलबाग निवासी मनोज ने बताया कि रामसूरत के पिता श्याम नारायण का बीते रविवार को दिल का दौरान पड़ने से निधन हो गया था। मंगलवार को वह पिता की अस्थियां लेकर गंगा में विसर्जित करने के लिए शहर पहुंचा था। मंगलवार देर शाम वह अपनी पत्नी गुड़िया और रामसूरत के साथ गुप्तार घाट पहुंचे।
रात करीब नौ बजे वह पत्नी संग घर लौट आए। इसके बाद रामसूरत घर जाने के लिए बस पकड़ने झकरकटी पहुंच गया। बुधवार सुबह पता चला कि प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए झकरकटी बस अड्डे में यात्रियों की भारी भीड़ थी। इस दौरान गोंडा की बस पकड़ने के दौरान यात्रियों की अफरातफरी के बीच रामसूरत बस के पहिए के नीचे गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। बाबूपुरवा थाना प्रभारी अजय द्विवेदी ने बताया कि पोस्टमाॅर्टम के बाद परिजन शव लेकर गोंडा चले गए। अगर परिजन कोई तहरीर देते हैं, तो कार्रवाई की जाएगी।