भोगनीपुर थाना के नोनापुर रोड पर मिट्टी ढुलाई के ट्रैक्टर से कुचल कर बाइक सवार की मौत हो गई। ग्रामीणों ने रोड पर जाम लगा दिया। एसडीएम, सीओ, भोगनीपुर, मूसानगर थानाध्यक्ष पुलिस बल सहित पहुंचे। देवराहट थाना के सुजौर निवासी सचिन सचान (28) फतेहपुर स्थित एक प्राइवेट फैक्टरी में काम करते थे। पिता संतोष सचान का मंगलवार को निधन हो गया था। उसी में वह गांव आया था। बुधवार की शाम चार बजे वह बाइक से पुखरायां सामान लेने आ रहा था। नोनापुर रोड पर मिट्टी ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर ने कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से नाराज ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। हादसे व जाम लगाए जाने की जानकारी पर एसडीएम देवेंद्र सिंह, सीओ संजय वर्मा, भोगनीपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह, मूसानगर थानाध्यक्ष कालीचरण पुलिस बल के साथ पहुंचे। एसडीएम और सीओ मृतक के परिजनों को समझाया। सीओ संजय वर्मा ने बताया कि बाइक सवार हेलमेट लगाए थे। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
