Kanpur Dehat: three funeral pyres arose together

एक साथ उठीं तीन अर्थियां
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

फतेहपुर के जहानाबाद में चिल्ली मोड़ पर टैंकर की टक्कर से ऑटो सवार दस लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में गजनेर निवासी दंपती व उनकी बेटी भी शामिल थी। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को सभी के शव गांव पहुंचे तो परिजन बिलख पड़े। तीनों की अंतिम यात्रा में कस्बे के लोग उमड़ पड़े। कैबिनेट मंत्री ने गांव पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। दोपहर में एक साथ तीनों की अर्थियां उठीं तो परिजनों के साथ मौके पर मौजूद सभी लोगों की आंखें छलक आईं।

फतेहपुर के जहानाबाद में चौडगरा-घाटमपुर मुगल रोड के चिल्ली मोड पर मंगलवार दोपहर में दूध के टैंकर और ऑटो की टक्कर हो गई थी। हादसे में दस लोगों की मौत हो गई थी। इसमें गजनेर कस्बा निवासी फरमान (28), पत्नी शहनाज (26) व डेढ़ वर्ष की बेटी इनायत की मौके पर मौत हो गई थी। दंपती व मासूम के शव बुधवार सुबह गजनेर कस्बे में पहुंचे। इसपर माहौल गमगीन हो गया। शव घर आने की खबर लगते ही हजारों लोगों की भीड़ जुट गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *