Kanpur Dehat: Son brutally murdered his father

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

कानपुर देहात में अकबरपुर के आलमचंद्रपुर काॅलोनी में मंगलवार की रात शराब के नशे में पिता-पुत्र के बीच विवाद हो गया। मारपीट और गाली-गलौज करने से नाराज बेटे ने कैंची घोंपकर पिता की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच और परिजनों से पूछताछ के बाद हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

आमचंद्रपुर कॉलोनी निवासी अजय कुमार (50) राजमिस्त्री था। वह पत्नी सुनीता, बेटे विवेक और अभिषेक के साथ आलमचंद्रपुर काॅलोनी में रहता था। उसके दोनों बेटों का काॅलोनी में हेयर कटिंग का सैलून है। परिजनों के अनुसार अजय कुमार ने मंगलवार की रात घर में शराब पी। नशा चढ़ने के बाद उसने घर में आने वाले एक शख्स को लेकर पत्नी से गाली-गलौज व मारपीट शुरू कर दी। बड़े बेटे विवेक ने मां को पीटने से मना किया, तो अजय ने उस पर हमला कर दिया। इस दौरान विवेक के हाथ में चोट लग गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *