Kanpur Dehat: Attack on retired soldier and his son, soldier dies, son critical

पुलिस मौके पर मौजूद
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


छटी कार्यक्रम से लौट रहे सेवानिवृत्त सैनिक व उसके पुत्र पर मवई मुक्ता गांव में जानलेवा हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल पिता- पुत्र को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर ने पूर्व सैनिक को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके बेटे को गंभीर हालत में हैलट रेफर किया। सूचना पर पहुंची पुलिस को एक डंडा बरामद हुआ। 

Trending Videos

मवई मुक्ता निवासी सिद्धनाथ संखवार (62) रविवार शाम को बेटे वीरू (30) के साथ रिश्तेदार के यहां छटी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाइक से बरौर थाना के बेड़ामऊ गए थे। देर रात को दोनों गांव के छुन्ना उर्फ बृजेंद्र शुक्ला के घर के पास खून से लथपथ पड़े मिले। जानकारी पर दूसरी पत्नी नन्ही देवी व परिजन उनको जिला अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टर ने सिद्धनाथ को मृत घोषित कर दिया। जबकि वीरू को गंभीर हालत में हैलट रेफर कर दिया।

घटना की जानकारी पर सीओ देवेंद्र कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम को घटना स्थल पर पूर्व सैनिक की बाइक व एक डंडा पड़ा मिला। पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि प्रथम दृष्टयता सिद्धनाथ की हत्या संबंधियों द्वारा किया जाना प्रतीत हो रहा है। मामले की कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उन्हीं के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *