Kanpur Dehat: Fighting, stone pelting and firing between two parties, 14 people injured

हंगामा कर रहे लोगों को समझाती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कानपुर देहात में एक दिन पूर्व हुए मारपीट के मामले को लेकर वृहस्पतिवार की शाम रनियां थाना क्षेत्र के फत्तेपुर रोशनाई और आर्यनगर गांव के दो पक्षों में मारपीट, पथराव और फायरिंग की घटना में 14 लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस से अभद्रता और दुकानों में तोड़फोड़ कर राहगीरों के साथ मारपीट की गई।

फत्तेपुर रोशनाई व इसी गांव के मजरा आर्यनगर प्रथम गांव के दो पक्षों की बीच बुधवार की शाम राजेंद्र चौराहा पर मामूली बात पर मारपीट हुई थी। इस मामले में एक पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। दर्ज मुकदमें को लेकर वृहस्पतिवार शाम पांच बजे के करीब आरोपी पक्ष की महिलाएं व कुछ लोग फत्तेपुर के लोगों के साथ कहासुनी करने लगे। इसी बीच दूसरे पक्ष के लोग भी सामने आ गए। टकराव की स्थिति के साथ दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया।

आर्यनगर के लोगों ने कई दुकानों में तोड़फोड़ करते हुए एक दुकानदार के घर पर हमला कर दिया। आरोप है कि बचाव में दुकानदार ने छत से फायरिंग की। इसी बीच कुछ और लोगों ने हथगोले फेंकने के साथ फायरिंग कर दी। मारपीट व फायरिंग में 14 लोग घायल हो गए। बवाल की जानकारी पर रनियां थाना, अकबरपुर थाना पुलिस पहुंची तो गांव की महिलाओं ने पुलिस की गाड़ियों को गांव के अंदर आने से रोकना चाहा। इस दौरान उपद्रव व बवाल कर रहे लोगों पुलिस कर्मियों से अभद्रता की। मामला बढ़ता देख अकबरपुर, गजनेर थाने की पुलिस बुलाना पड़ा। एएसपी राजेश पांडेय, सीओ तनु उपाध्याय भी मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने लाठियां पटक लोगों को खदेड़ा। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

यह था विवाद का कारण

फत्तेपुर रोशनाई निवासी सत्यम सिंह कार से बुधवार शाम कानपुर जा रहा था। राजेंद्रा चौराहा पर गाड़ी खड़ी करके वह पानी लेने के लिए उतरा। उसी दौरान आर्यनगर के लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले में सत्यम की मां नीलम सिंह ने दीपू, हरिशंकर, लालू टंडिया, हरीकिशन, लालू, सुनील, गंगा सिंह, लल्लन व 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *