Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में पुलिस ने खुलासा किया है कि मां ममता ने अपने प्रेम-प्रसंग में बाधा बन रहे बेटे की हत्या बीमा क्लेम के लालच में प्रेमी और उसके भाई से करवाई थी। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि हत्यारी मां फरार है।


Kanpur Dehat Mother killed her son with her lover She first secured four policies worth 40 lakh rupees each

मृतक प्रदीप की फाइल फोटो और पुलिस हिरासत में आरोपी मंयक उर्फ ईशू
– फोटो : amar ujala



विस्तार


कानपुर देहात में एक मां ने प्रेम-प्रसंग में बाधा बन रहे बेटे की हत्या करा दी। मां ने पहले प्रेमी व उसके भाई से बेटे के नाम पर 40 लाख की चार बीमा पॉलिसी करवाईं और बाद में प्रेमी व उसके भाई से 26 अक्तूबर को बेटे की हत्या करवा दी। बीमा क्लेम करने के लिए हत्या को हादसा दर्शाने के लिए शव भी हाईवे किराने फिकवा दिया। पुलिस ने बुधवार को हत्या का खुलासा करते हुए दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *