{“_id”:”684073de9923c4521e025db9″,”slug”:”kanpur-dinu-s-name-came-up-in-occupying-the-shop-of-a-cloth-merchant-2025-06-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: कपड़ा कारोबारी की दुकान कब्जाने में दीनू का आया नाम, पुलिस ने न्यायिक रिमांड की दी अर्जी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 04 Jun 2025 09:59 PM IST
दीनू उपाध्याय का नाम कपड़ा कारोबारी की दुकान कब्जाने में आया है। घटना दिसंबर 2023 में हुई थी। मामले का वीडियो वायरल हुआ था।
अधिवक्ता दीनू उपाध्याय – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फजलगंज में 18 महीने पहले पिता-पुत्र के बीच संपत्ति विवाद के मामले में दुकान कब्जाने पहुंचे अधिवक्ता धीरज उर्फ दीनू उपाध्याय का नाम पुलिस ने बढ़ा दिया है। इस मामले में दीनू का न्यायिक रिमांड लेने के लिए विवेचक ने कोर्ट में अर्जी दी है। कोर्ट ने दीनू को जेल से तलब किया है। मामले पर सुनवाई 11 जून को होगी। वर्तमान में इस घटना की विवेचना नजीराबाद पुलिस कर रही है।
Trending Videos
फजलगंज निवासी 70 वर्षीय सुरेंद्र सिंह की फजलगंज में हेमकुंड स्टोर के नाम से होजरी की दो दुकाने हैं। उनके तीन बेटे सतविंदर, अरविंदर और गुरुविंदर सिंह में मझला अरविंदर सिंह उनके साथ दुकान पर बैठता था। आरोप है कि भू माफियाओं से मिलकर उसने दुकान पर कब्जा करने की नीयत से मिलते जुलते नाम से नई फर्म बनाई और 21 दिसंबर 2023 को दुकान का ताला तोड़कर कब्जा कर लिया। उसके साथ कुछ वकील कब्जा करने पहुंचे थे जिसमें दीनू उपाध्याय और उसके साथी शामिल थे। 18 माह बाद सुरेंद्र सिंह घटना से जुड़ा एक वीडियो लेकर डीसीपी सेंट्रल से मिले और शिकायत की। डीसीपी सेंट्रल के आदेश पर विवेचना शुरू हुई तो दीनू घटना में शामिल पाए गए। अब मुकदमे में नाम बढ़ाने की प्रक्रिया विवेचक ने शुरू कर दी है। डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि 11 जून को इस मामले की कोर्ट में सुनवाई है।