दिवाली ने व्यापारियों की झोली रुपयों से भर दी। सोमवार को भी अलग-अलग बाजारों में जमकर धनवर्षा हुई। धनतेरस से शुरू हुई खरीदारी दिवाली के दिन भी जारी रही। करीब सात सौ करोड़ के कारोबार का अनुमान है। वहीं, तीन दिन में करीब 3,500 करोड़ रुपये का कारोबार मिला है। पिछले साल 2,500 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार मिला था।
वहीं, देररात तक मिठाई की दुकानें सबसे ज्यादा गुलजार रहीं। फल-फूल की बंपर बिक्री हुई। पटाखा के बाजारों में ग्राहक पटाखा खरीदने के लिए उमड़े थे। पटाखाें का करीब 70 करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ। किदवईनगर, जूही हमीरपुर रोड, नौबस्ता, आर्यनगर, स्वरूपनगर, पीरोड, सीसामऊ, गुमटी नंबर पांच, लाल बंगला, गोविंदनगर-चावला मार्केट, विद्यार्थी मार्केट में सुबह दुकानें खुलने के साथ ग्राहक पहुंचने लगे थे। लोगों ने खील-खिलौना, लइया-गट्टा, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों के अलावा सजावटी सामान खरीदा। मिट्टी के दीये, मिठाई, फल, फूल खरीदने के लिए बाजारों में देरशाम तक रौनक रही।