न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय

Updated Mon, 09 Sep 2024 12:38 PM IST

Kanpur News: नानामऊ गंगाघाट पर डूबे डॉ. आदित्यवर्धन का शव 9वें दिन गंगा बैराज में मिला। डॉ. आदित्यवर्धन दोस्तों के साथ गंगा में नहाते समय डूब गए थे।


Kanpur: Dr. Adityavardhan's body found in Ganga Barrage

डॉ. आदित्यवर्धन का शव मिला
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


कानपुर में बिल्हौर के नानामऊ गंगाघाट पर 31अगस्त शनिवार सुबह गंगा में नहाते समय डूबे स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. आदित्यवर्धन सिंह (44) का रविवार रात गंगा बैराज के गेट नंबर-एक के सामने शव उतराता मिला। थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि शव की पहचान कराने के लिए डिप्टी डायरेक्टर को परिजनों को बुलाया गया था। मौके पर पहुंचे डॉ. आदित्यवर्धन के पिता व भाई ने शव की शिनाख्त की।

Trending Videos

नहाते समय ले रहे थे सेल्फी

डॉ. आदित्यवर्धन गंगा में नहाते समय सेल्फी ले रहे थे। एसडीएम बिल्हौर रश्मि लांबा के अनुसार इस बात की पुष्टि खुद के उनके दोस्तों प्रदीप व योगेश्वर ने की थी। दोस्तों ने बताया था कि उन्होंने सेल्फी लेने से रोका तो पर उन्हें रोका तो आदित्यवर्धन ने कहा कि चिंता मत करो, उन्होंने गंगा नदी में खूब तैराकी की है। इसी बीच वह तेज बहाव की चपेट में आ गए और देखते ही देखते डूब गए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *