डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को सरसैयाघाट स्थित नवीन सभागार में कर करेत्तर और राजस्व वसूली की समीक्षा की। आबकारी विभाग 2.51 करोड़ की आरसी में एक भी पैसा नहीं वसूल पाया। वहीं खनन विभाग 1.11 करोड़ की आरसी में सिर्फ 23 लाख की वसूली कर पाया। वसूली की खराब प्रगति देख डीएम भड़क गए। अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

loader

Trending Videos



बैठक से अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। स्टांप वसूली की समीक्षा में सब रजिस्ट्रार के अधूरी रिपोर्ट लेकर पहुंचने पर डीएम नाराज हो गए। उन्होंने सब रजिस्ट्रार को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। वहीं, जीएसटी अनुभाग-5 और 18 से आए अधिकारियों के आरसी से संबंधित कोई जानकारी न देने और एडिशनल कमिश्नर जीएसटी के अनुपस्थित रहने पर उनका स्पष्टीकरण मांगा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *