न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय

Updated Tue, 10 Sep 2024 10:49 PM IST

Kanpur News: रंगदारी और वसूली के मामले में बांदा से पुलिस ने कमलेश फाइटर के साथी मुशीर खान को गिरफ्तार किया है।



Kanpur: Extortion accused Kamlesh Fighter's associate Mushir Khan arrested

गिरफ्त में मुशीर खान
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


रंगदारी और वसूली के मामले में आरोपी कमलेश फाइटर के एक और साथी मुशीर खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इससे पहले कमलेश फाइटर समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। नजीराबाद के लक्ष्मीरतन का नारायण का पुरवा निवासी कमलेश फाइटर व उसके साथियों के खिलाफ नजीराबाद थाने में तीन, कर्नलगंज थाने में एक, रावतपुर थाने में एक मामला रंगदारी, वसूली व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज है।

Trending Videos

पुलिस कमलेश फाइटर, उसके साले के अलावा काकादेव के शास्त्रीनगर निवासी उसके गुरु संजय पाल उर्फ दद्दा, मोहम्मद रियाज को जेल भेज चुकी है। कमलेश के साथी अनवरगंज निवासी शानू लफ्फाज, मुशीर के अलावा कई और साथियों की तलाश में जुटी है। मंगलवार को नजीराबाद थाना प्रभारी अमान सिंह ने अनवरगंज के इस्तिखाराबाद निवासी मुशीर खान को बांदा से गिरफ्तार कर लिया। एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया कि मुशीर लोगों से खबर को वायरल करने के नाम पर वसूली करता था। पूछताछ में उसने कई और शातिरों व कमलेश के बारे में अहम जानकारी दी है। मुशीर के खिलाफ नजीराबाद थाने में तीन और स्वरूपनगर थाने में एक मामला दर्ज है। बुधवार को मुशीर खान को कोर्ट में पेश किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *