Kanpur News: पीड़ित मनोज का आरोप है कि सुबह छह बजे पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंच गए थे। पत्नी 11 बजे तक दर्द से तड़पती रही। किसी भी डॉक्टर ने मरीज को नहीं देखा। काफी समय बाद निधि के बेटा हुआ। बच्चे की हालत नाजुक बता एसएनसीयू में ले जाने की सलाह दी गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।


Kanpur family members created a ruckus over the death of newborns in Dufferin Hospital

डफरिन में मृत बच्चे को ले जाता पिता मनोज
– फोटो : amar ujala



विस्तार


कानपुर में डफरिन अस्पताल में मंगलवार को दो नवजातों की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। एक के परिजन जहां नवजात को बदलकर मृत बच्चा देने का आरोप लगा रहे थे। वहीं दूसरे बच्चे के परिजन अस्पताल के स्टाफ पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे। सूचना पाकर अस्पताल पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की जांच की और दोनों के परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया।

loader

Trending Videos


लालबंगला निवासी नाै माह की गर्भवती अंजली चौहान को परिजन मंगलवार सुबह अस्पताल लेकर आए थे। ऑपरेशन से अंजली ने बेटे को जन्म दिया था। परिजनों के अनुसार मां और बच्चा दोनों स्वस्थ थे लेकिन एक घंटे बाद डॉक्टर बच्चे की मौत होना बताने लगे। इस पर परिजन ने स्टाफ पर बच्चा बदलकर मृत बच्चा देने का आरोप लगाया और लगाकर हंगामा करने लगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *