उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) की लापरवाही से मेट्रो निर्माण स्थल की सड़कें गांव की कच्ची सड़कों से भी बदतर हो गई हैं। गड्ढायुक्त सड़कों पर दिन-रात धूल उड़ती है। राहगीरों के साथ ही आसपास के निवासियों और दुकानदारों का सांस लेना दूभर हो गया है। लोगों को एलर्जी से लेकर ब्रोंकाइटिस बीमारी होने की आशंका बढ़ गई है। दुकानों और घरों में रखे सामानों पर रोजाना सफाई के कुछ देर बाद ही धूल की मोटी परत जम जाती है।

loader

Trending Videos



यूपीएमआरसी मानकों को दरकिनार करते हुए निर्माण स्थलों के गड्ढे भरवाना तो दूर पानी के छिड़काव के नाम पर भी खानापूरी कर रहा है। अमर उजाला की पड़ताल में डबल पुलिया से विजयनगर रोड, विजयनगर चौराहे से दादानगर, सीटीआई, बर्रा-8, मिलेट्री कैंप चौराहा, हमीरपुर रोड और बारादेवी-नौबस्ता रोड पर जगह-जगह धूल उड़ती दिखी। सबसे बदतर हालत डबलपुलिया से फजलगंज औद्योगिक क्षेत्र की है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *