Kanpur News: सचेंडी में कचहरी से लौटते समय सड़क दुर्घटना की शिकार हुई महिला अधिवक्ता की मौत हो गई।

सीमा की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
{“_id”:”68a089003091a16406091365″,”slug”:”kanpur-female-advocate-dies-in-dcm-collision-police-searching-for-driver-2025-08-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: डीसीएम की टक्कर महिला अधिवक्ता की मौत, चालक की तलाश में जुटी पुलिस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सीमा की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
सचेंडी के किसाननगर में कचहरी से लौटते समय बाइक सवार महिला अधिवक्ता को डीसीएम ने टक्कर दी। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया जहां डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सचेंडी के सकतपुर के मौजा भैरमपुर निवासी रामजी पाल ने बताया कि बहन सीमा (32) कचहरी से गुरुवार देर रात बाइक से लाैट आ रही थीं। सकतपुर नहर पुलिया के पास पीछे से डीसीएम ने टक्कर मार दी। बहन के सिर में गंभीर चोटें आईं। वहीं हादसे के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। सचेंडी पुलिस ने घायल सीमा को हैलट भेजा जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सचेंडी थाना प्रभारी दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर डीसीएम चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।