Kanpur News: काकादेव थाना क्षेत्र में देर रात एक घर में भीषण आग लग गई। हादसे में दंपती समेत तीन की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।


Kanpur Fire Accident Three people died in a fire accident happened due to a lamp kept in the temple

kanpur fire accident
– फोटो : amar ujala



विस्तार


कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र में एक घर में अचानक भीषण आग लग गई। हादसे में झुलसकर तीन लोगों की मौत हो गई। घटना रात ढाई बजे के आसपास हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया था।

मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के पांडू नगर इलाके में संजय श्यामदासानी अपनी पत्नी कनिका श्यामदासानी और हाऊस मेड छवि चौहान के साथ रहते थे। देर रात दिवाली पूजन के बाद परिवार मंदिर में दिया जलाकर सो गया था। देर रात अचानक आग लग गई।

कुछ ही देर में घर में रखे लकड़ी के सूखे फर्नीचर से आग तेजी से फैलती चली गई। हादसे में दंपती की दम घुटने से मौत हो गई। वहीं, हाऊस मेड बुरी तरह झुलस गई। पुलिस ने उसे रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *