Kanpur: Fire broke out in scrap warehouse and fabrication factory

आग पर काबू पाते दमकलकर्मी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कानपुर में गोविंदनगर थानाक्षेत्र के पनकी साइट नंबर पांच में मंगलवार देर रात एक स्क्रैप गोदाम में आग लग गई। सूचना पर दमकल के पहुंचने से पहले आग ने बगल के फैब्रिकेशन कारखाने को भी अपनी चपेट में ले लिया। दमकल की छह गाड़ियों ने करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तिलकनगर निवासी संदीप गर्ग का पनकी साइट नंबर पांच के एच ब्लाक में एक प्लॉट है।

इसको उन्होंने गुजैनी ए ब्लॉक निवासी महेन्द्र कुमार को पन्नी और प्लास्टिक स्क्रैप गोदाम के लिए, गुजैनी सी ब्लॉक निवासी पीयूष विश्वकर्मा को फैब्रिकेशन के लिए और बांसमंडी निवासी इकराम को कंक्रीट मिक्स्चर मशीन बनाने के कारखाने के लिए किराए पर दे रखा है। इसके अलावा एक प्रिंटिंग कारखाना और टोस्ट का गोदाम भी है। स्क्रैप कारोबारी महेंद्र कुमार ने बताया शाम करीब सात बजे स्क्रैप गोदाम बंद करके घर गए थे। देर रात करीब ढाई बजे धुंआ निकलता देख मिक्स्चर कारखाने के कारीगरों ने फोन कर सूचना दी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें