loader


Tragic Fire Accident In Kanpur: कानपुर में चमनगंज के प्रेमनगर में पांच मंजिला इमारत में रविवार की रात आग लगने से पांच लोग जिंदा जल गए। नीचे भयंकर आग और पांचवीं मंजिल की छत के जीने के दरवाजे पर ताला लगा था। इसके बीच फंसे दंपती और उनकी तीन मासूम बेटियों की जान चली गई।

बचाव कार्य में लगे कर्मियों को कारोबारी मो. दानिश (45) और उनकी पत्नी नाजली सबा (40) का शव चौथी मंजिल की सीढि़यों पर मिला, जबकि तीनों बेटियों के शव तीसरी मंजिल की सीढ़ी के नीचे मिले। ऐसा लगता है कि यह लोग छत पर जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन दरवाजे पर ताला लगा होने और अंदर आग व धुएं की वजह से खुद को नहीं बचा सके।




Trending Videos

Kanpur fire Fire on ground floor and stairs to roof were locked  couple and three daughters were 100% burnt

2 of 9

kanpur fire accident
– फोटो : amar ujala


आग बुझाने में लगा पांच लाख लीटर से ज्यादा पानी

बता दें कि रविवार की रात 8:25 बजे बिजली के मीटर की चिंगारी से भड़की आग का तांडव 9 घंटे 10 मिनट तक चला। आग को बुझाने के लिए नौ फायर टेंडर को 77 चक्कर लगाने पड़े तब जाकर सोमवार सुबह 5:35 बजे आग बुझी। आग बुझाने में पांच लाख लीटर से ज्यादा पानी की बौछार की गई। आठ घंटे से ज्यादा चले बचाव कार्य में 75 से ज्यादा कर्मी लगे थे।


Kanpur fire Fire on ground floor and stairs to roof were locked  couple and three daughters were 100% burnt

3 of 9

kanpur fire accident
– फोटो : amar ujala


दीवार तोड़कर निकाला गया शव

साथ ही, हाइड्रोलिक प्लेटफार्म और एक रेस्क-यू वाहन का भी इस्तेमाल किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद देर रात 3:30 बजे दानिश और उनकी पत्नी नाजली सबा के शव निकाले गए। वहीं, रेस्क्यू टीम ने 5:34 बजे उनकी बेटियों सारा, सिमरा और इनाया के शव को मकान के दाहिनी ओर स्थित चप्पल के कारखाने की तरफ दीवार तोड़कर निकाला।


Kanpur fire Fire on ground floor and stairs to roof were locked  couple and three daughters were 100% burnt

4 of 9

kanpur fire accident
– फोटो : amar ujala


आग की वजह से तीनों जिंदगी हार गईं

वहीं, तीनों बेटियों सारा (15), सिमरा (12) और इनाया (07) ने खुद को सुरक्षित करने के लिए जीने के नीचे छिप गई थीं, लेकिन दमघोंटू धुएं और आग की वजह से तीनों जिंदगी से हार गईं। दानिश, पिता अकील को सुरक्षित निकालने के बाद पत्नी और बेटियों को बचाने के लिए अंदर गए थे। इसके बाद वह भी बाहर नहीं निकल सके।


Kanpur fire Fire on ground floor and stairs to roof were locked  couple and three daughters were 100% burnt

5 of 9

kanpur fire accident
– फोटो : amar ujala


मुंह और नाक में मिला है कार्बन

एसडीआरएफ की टीम ने भी दंपती और बेटियों के अलग-अलग शवों को देखकर भागमभाग के दौरान एक दूसरे का साथ छूटने की आशंका जताई है। पोस्टमार्टम प्रभारी डॉक्टर नवनीत चौधरी के अनुसार पांचों के शव 100 प्रतिशत जले हुए थे। दानिश का दाहिनी हाथ आधा गल गया था। वहीं, बेटी इनाया की शरीर की हड्डी दिखने लगी थी। सभी के मुंह और नाक में कार्बन मिला है।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *