Kanpur Fire Three cylinders were kept behind shop if they had exploded, it would have been devastating

Kanpur Fire
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कानपुर में खिलौनों की दुकान में लगी आग अगर आंगन तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। अंदर एलपीजी के तीन भरे हुए सिलिंडर रखे हुए थे। लपटों और धुएं की गर्मी से सभी बुरी तरह से तप रहे थे। अगर सिलिंडर तक आग जाती तो फटने की बिल्कुल आशंका थी। 

Trending Videos

दमकल और पुलिस कर्मियों की नजर जब सिलिंडर पर पड़ी तो एकबार उनकी हिम्मत भी जवाब दे गई, लेकिन फिर साहस कर उन्हें बाहर रखवाया गया। गर्म सिलिंडर की वजह से फायर ब्रिगेड स्टाफ के सुरक्षा दस्ताने तक जल गए। 

गर्म सिलिंडर का तापमान कम करने के लिए बाहर पानी की बौछार डालने के साथ ही मोहल्ले से ठंडा पानी मंगवाकर उस पर गिराया गया। गैस एजेंसी के कर्मचारी को बुलाकर सिलिंडर की जांच कराई गई। 

पहली मंजिल पर बने रसोईघर के दो सिलिंडर को भी बाहर निकाला गया। यह बिल्डिंग घनी आबादी वाले क्षेत्र में है, जहां दुकानों के साथ काफी संख्या में आवास हैं। पतली सड़क होने से अग्निशमन वाहनों का आना भी मुश्किल होता। बचाव कार्य में टीम को कठिनाई भी हुई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *