Kanpur: Four arrested for raising controversial slogans during Muharram procession

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क

विस्तार


रावतपुर में मुहर्रम के जुलूस के दौरान भड़काऊ नारे लगाकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि जुलूस निकलने के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने ही विवादित नारे लगाकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया था। गुरुवार को चारों ने शहर छोड़कर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने दलहन अनुसंधान के पास से चारों को गिरफ्तार कर लिया।

Trending Videos

पकड़े गए आरोपियों में रावतपुर निवासी अनस, फहीम, अली और मुन्ना शामिल है। पता चला है कि चारों ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया है। पूछताछ में चारों ने बताया है कि चारों वह यूट्यूब और सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो देखकर खुद ही उत्साहित होकर पाकिस्तानी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के समर्थक बन गए थे। साथ ही कहा कि उन्हें नारेबाजी के लिए किसी ने नहीं कहा था। प्रारंभिक पूछताछ में यह जानकारी सामने आने पर इस बात की जानकारी की जा रही है कि कोई बड़ा संगठन तो शहर में एक बार फिर से हिंसा भड़काने का प्रयास नहीं कर रहा।एसीपी कल्याणपुर अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के के जरिए अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही पुलिस आयोजक समेत अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *