न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय

Updated Sat, 11 Oct 2025 08:42 PM IST

Kanpur News: शहर के सेनपश्चिम पारा, रावतपुर, बर्रा, गोविंदनगर थाना क्षेत्र में खुदकुशी की घटनाएं हुईं।


Kanpur: Four married women lost their lives on Karva Chauth, husbands committed suicide

मनोज श्रीवास्तव की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


करवाचौथ के दिन शुक्रवार रात चार सुहागिनों का सुहाग उजड़ गया। उनके पतियों ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कहीं खुदकुशी की वजह दंपती के बीच अनबन तो कहीं वजह स्पष्ट नहीं हो सकी। पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया।

सेनपश्चिम पारा थाना क्षेत्र के बिनगवां में रहने वाले मनोज श्रीवास्तव (45) ने फंदा लगाकर जान दे दी। साले संजय का आरोप है कि जीजा मनोज शराब के लती थे। इस कारण आए दिन बहन से विवाद होता था। डेढ़ साल से बहन अपनी दो बेटियों के साथ चंदीपुरवा में किराये पर रहने लगी थी। आरोप है कि जीजा वहां पर पहुंचकर बहन को परेशान करने लगे। इसके बाद बहन मायके फतेहपुर चली गई। शुक्रवार रात मनोज मिलने पहुंचे। वहां निर्मला के कमरा खाली कर देने की जानकारी हुई। इसके बाद उसने बिनगवां पहुंचकर फंदा लगा जान दे दी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *