अपराध रोकने और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रहे चार इंस्पेक्टरों से सीपी रघुबीर लाल ने थानेदारी छीन ली। चारों इंस्पेक्टरों के कार्यभार में बदलाव किया गया है। वहीं, चार अन्य थाना प्रभारियों व दो एसीपी को भी चेतावनी दी गई है। रविवार को सीपी क्राइम मीटिंग के दौरान ही इसके संकेत दे दिए थे। तीन घंटे तक चली मीटिंग के बाद ही इंस्पेक्टरों का कार्यभार बदल दिया गया।

चकेरी के थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला की सबसे ज्यादा शिकायतें थीं। उनको थाने से हटाकर डीसीपी ट्रैफिक का पीआरओ बनाया गया है। यहां कल्याणपुर थाना प्रभारी अजय कुमार मिश्रा को चार्ज दिया गया है। कल्याणपुर थाने की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर राजेंद्रकांत शुक्ला को मिली है। दूसरे नंबर पर फजलगंज इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह की शिकायतें थी जिन्हें एंटी थेफ्ट यूनिट का प्रभारी बनाया गया। फजलगंज थाने की जिम्मेदारी बर्रा थाने के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह को दी गई है।

वहीं, स्वरूपनगर थाना प्रभारी सूर्यबली पांडेय को लेकर भी सीपी नाखुश थे उन्हें क्राइम ब्रांच भेजा गया है। यहां का चार्ज अपर पुलिस आयुक्त अपराध के वाचक देवेंद्र सिंह को दिया गया। चौथे इंस्पेक्टर महाराजपुर इंस्पेक्टर संजय कुमार पांडेय को कमांडो स्वाट टीम का प्रभारी बनाया गया है। महाराजपुर थाने के निरीक्षक का चार्ज क्राइम ब्रांच के राजेश कुमार को दिया गया है। वहीं, बैठक में खराब प्रदर्शन और कुछ मामलों में शिकायतें मिलने पर साढ़, हरबंशमोहाल, बाबपुरवा, जूही, सचेंडी, कोतवाली, फीलखाना, पनकी के थानेदारों व दो एसीपी को भी चेतावनी दी गई थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *