Kanpur: Fraud call center operating in Kakadev exposed, four arrested

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


काकादेव में तीन साल से चल रहे ठगी के कॉल सेंटर का गुरुवार को पर्दाफाश करते हुए क्राइम ब्रांच ने मास्टरमाइंड जीजा-साले व दो युवतियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग इंटरनेट कॉल कर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाने, रिवार्ड प्वाइंट रिडीम कराने के नाम पर लोगों को ठगते थे। ठगी के रुपये किराये पर लिए गए दिल्ली, उड़ीसा, बिहार समेत अन्य राज्यों के खातों में ट्रांसफर कर लेते थे। पुलिस के मुताबिक तीन साल में इन लोगों ने करोड़ों की ठगी की है, इसकी जांच की जा रही है।

डीसीपी क्राइम व मुख्यालय आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि इन लोगों ने दिखावे के लिए आगे शारदा डॉग-कैट फीड्स (पालतू पशुओं का भोजन) की दुकान खोल रखी थी और पीछे काल सेंटर चल रहा था। आगे की दुकान से नौबस्ता हंसपुरम निवासी मास्टरमाइंड अभिषेक प्रताप सिंह और उसके साले कल्याणपुर निवासी अरुण प्रताप सिंह को पकड़ा गया। कॉल सेंटर से रावतपुर गांव निवासी विभा सिंह और नई बस्ती आदर्शनगर रावतपुर में रहने वाली शिवांशी को पकड़ा गया। लोगों का कॉल कर फंसाने का काम ये युवतियां ही करती थीं। आरोपियों के पास से 11 मोबाइल फोन, 21 सिमकार्ड, एक पेन ड्राइव, एक लैपटॉप, एक स्टांप मुहर, 15 डेबिट, क्रेडिट कार्ड, जानकारियों से भरी पांच नोटबुक व अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। एडीसीपी क्राइम मनीष सोनकर और एसीपी क्राइम ने बताया कि इस गिरोह का पर्दाफाश करने वाली साइबर व क्राइम ब्रांच टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया गया है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *