न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय

Updated Wed, 09 Apr 2025 11:55 PM IST

Kanpur: girl was beaten up in the middle of road for protesting against molestation, report filed

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया


loader

Trending Videos



हरवंश मोहाल क्षेत्र में घर से टहलने निकली एक युवती से युवक ने छेड़छाड़ कर दी। विरोध पर उसे बीच सड़क पीटा। लोगों की भीड़ जुटने पर आरोपी धमकी देकर भाग निकला। पीड़िता ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है। हरवंश मोहाल थाना क्षेत्र निवासी युवती का आरोप है कि मोहल्ले में रहने वाला सत्यम निषाद काफी समय से उसे परेशान कर रहा था। आए दिन उसका रास्ता रोककर अश्लील टिप्पणी करता था।

Trending Videos

मंगलवार सुबह वह टहलने के लिए घर से निकली थी। घर से कुछ दूरी आगे चलने पर सत्यम फिर आ गया और उसका पीछा करते हुए चलने लगे। पहले तो नजरअंदाज किया, लेकिन जब उसने छेड़छाड़ की तो उसका विरोध जताया। उसके घरवालों से शिकायत करने की बात कही तो वह भड़क गया और बीच सड़क पीटने लगा। पीड़िता ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *