
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos
{“_id”:”67f6bb37c059d2627c045328″,”slug”:”kanpur-girl-was-beaten-up-in-the-middle-of-road-for-protesting-against-molestation-report-filed-2025-04-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: छेड़खानी के विरोध पर युवती को बीच सड़क पीटा, रिपोर्ट दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
हरवंश मोहाल क्षेत्र में घर से टहलने निकली एक युवती से युवक ने छेड़छाड़ कर दी। विरोध पर उसे बीच सड़क पीटा। लोगों की भीड़ जुटने पर आरोपी धमकी देकर भाग निकला। पीड़िता ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है। हरवंश मोहाल थाना क्षेत्र निवासी युवती का आरोप है कि मोहल्ले में रहने वाला सत्यम निषाद काफी समय से उसे परेशान कर रहा था। आए दिन उसका रास्ता रोककर अश्लील टिप्पणी करता था।
मंगलवार सुबह वह टहलने के लिए घर से निकली थी। घर से कुछ दूरी आगे चलने पर सत्यम फिर आ गया और उसका पीछा करते हुए चलने लगे। पहले तो नजरअंदाज किया, लेकिन जब उसने छेड़छाड़ की तो उसका विरोध जताया। उसके घरवालों से शिकायत करने की बात कही तो वह भड़क गया और बीच सड़क पीटने लगा। पीड़िता ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।