kanpur going bus window broken

आलमबाग से कानपुर जा रही बस की खिड़की का शीशा टूटा, यात्री चोटिल


loader



Trending Videos

विकासनगर डिपो की बस का मामला

माई सिटी रिपोर्टर

लखनऊ। आलमबाग से कानपुर जा रही विकासनगर डिपो की बस की खिड़की का शीशा टूट गया। अचानक शीशा टूटने से सीट पर बैठे यात्री घबरा गए। यात्री को मामूली खरोचें आ गईं।बस में फर्स्ट एड बॉक्स तक नहीं था, जिससे यात्री को प्राथमिक इलाज नहीं मिल सका।

खिड़की का शीशा टूटने के बाद बसों की मेंटीनेंस को लेकर फिर से सवाल उठने लगे हैं। अधिकारियों ने बताया क विकासनगर डिपो की बस यूपी 78 एफएन 3414 रविवार दोपहर पौने बारह बजे आलमबाग बस अड्डे से कानपुर के लिए रवाना हुई। यात्रियों के टिकट बनाने के बाद शहर के बाहर पहुंचते ही बस के मुख्य गेट से दूसरी सीट की खिड़की का शीशा आवाज के साथ अचानक टूट गया। कांच यात्री नागेश्वर अवस्थी के हाथ में भी लग गया। हालांकि यह मामूली चोट थी। उन्होंने बताया कि बस में फर्स्ट एड बॉक्स तक नहीं था। परिचालक ने भी मामले को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई। बस में कांच के टुकड़े बिखरे रहे और कानपुर तक चली गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *