
कानपुर सेंट्रल
– फोटो : amar ujala
विस्तार
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तरह विकसित किया जा रहा है। यहां रूफटॉप लॉन्ज बनाया जा रहा है। यहां पर दुकानों के साथ ही ट्रेनों के बारे में जानकारी दी जाएगी। ट्रेनों के आने से कुछ देर पहले ही यात्री प्लेटफार्म पर आ सकेंगे। इसकी शुरूआत प्लेटफार्म नंबर नौ से हो रही है। सिटी साइड का प्रारूप बिल्कुल बदल जाएगा, जबकि कैंट साइड में स्टेशन की हैरिटेज बिल्डिंग होने से उसमें ज्यादा परिवर्तन नहीं होगा।
सबसे पहले प्लेटफार्म नौ की दीवार और कुछ सिविल कार्य को तोड़ा जाएगा। निर्माण कार्य के दौरान प्लेटफार्म आठ और नौ की ट्रेनों का संचालन ठप रहेगा। प्लेटफार्म नौ पर फुटओवर ब्रिज भी बनाया जाएगा। इसमें लिफ्ट और एस्केलेटर लगाया जाएगा। प्लेटफार्म आठ और नौ पर बने स्टॉल और कार्यालयों को रूफटॉप लॉन्ज में शिफ्ट किया जाएगा। यह लॉन्ज एक मंजिल से अधिक ऊंचाई पर रहेगा, जहां से ट्रेनों के आने की सूचना और डिजिटल मैप से लोकेशन मिल सकेगी।
स्टेशन के दोनों ओर पार्किंग और वेटिंग एरिया रहेगा, जहां से यात्री ट्रेनों के आने से थोड़ी देर पहले रूफटॉप लॉन्ज में जा सकेंगे। भीड़ बढ़ने पर यात्रियों को वेटिंग क्षेत्र में ही रोका जाएगा। इसमें एक रास्ता वीवीआईपी और वीआईपी यात्रियों के लिए होगा। वेटिंग एरिया से लॉन्ज में आने से पहले मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना पड़ेगा। लिफ्ट और एस्केलेटर की सुविधा रहेगी।