{“_id”:”68b0860957ef2953130d78e0″,”slug”:”kanpur-history-sheet-of-seven-people-including-bjp-councilor-abhishek-gupta-opened-2025-08-28″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: भाजपा पार्षद अभिषेक गुप्ता समेत सात की हिस्ट्रीशीट खुली, कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पार्षद अभिषेक गुप्ता – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चौक सराफा का भाजपा पार्षद अभिषेक गुप्ता ‘मोनू’ हिस्ट्रीशीटर हो गया है। कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को उसकी 01 नंबर हिस्ट्रीशीट खोली है। पार्षद पर कोतवाली में छह और ग्वालटोली में एक मामला दर्ज है। उस पर लाखों रुपये की रंगदारी मांगने, धमकाने और मारपीट करने आदि के आरोप लगे हैं। इसके साथ ही छह अन्य की भी हिस्ट्रीशीट खोली गई है।
Trending Videos
डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि शिवाला स्थित नारियल बाजार निवासी अभिषेक गुप्ता इलाके में भय व आतंक फैलाकर रंगदारी वसूलता है। इसी कारण हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्रवाई की गई है। जुलाई में 11 दिन के भीतर इस पार्षद के खिलाफ रंगदारी मांगने के तीन मामले दर्ज हुए थे। इनमें मकान पर कब्जा करने के साथ ही केडीए से सील करवाने आदि की धमकी देकर वसूली करने के आरोप हैं।
छह जुलाई को शमीम अख्तर ने मकान सील कराने और गिरवाने की धमकी देकर चार लाख की रंगदारी मांगने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में उसके भाई अधिवक्ता राहुल गुप्ता को भी आरोपी बनाया था। सात जुलाई को उसकी चाची नीरा गुप्ता ने पार्षद पर मकान कब्जाने और छज्जा बनवाने के एवज में 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।